Cm Dhami Tehri Meeting:सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ की बैठक, विकास कार्यों पर हुआ मंथन

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विधायकगणों के साथ विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी विकास योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त विकास कार्यों को शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म श्रेणियों में विभाजित कर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों की प्रगति से संबंधित समस्त जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही माननीय विधायकगणों को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वर्षा समाप्त होते ही समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ विद्युत, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, सीवरेज आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गढ़वाल कमिश्नर को माननीय विधायकगणों और सभी जिलाधिकारियों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त विकास कार्यों की निरंतर निगरानी और प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा विधायकगणों से अपेक्षा है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं, जिससे जनविश्वास और सहभागिता को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rudraprayag Danger Zone:गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में लगातार गिर रहे बोल्डर, कई वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त

Wed Jul 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग के बीच मुनकटिया क्षेत्र में पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा आने से केदारनाथ मार्ग कल मंगलवार सायंकाल से पूरी तरह […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में