BJP 2024 Mission Meeting : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरो पर है भाजपा मिशन 2024 की जीत के लिए लगातार बैठके कर रही है ऐसे में राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी की योजना बैठक चल रही है।
ये योजना बैठक आगामी 2024 के चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी, संगठन महामंत्री अजय कुमार, सभी पूर्व सीएम , सभी भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सभी कैबिनेट मंत्री ने शिरकत की वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि इस योजना बैठक में आगामी 2024 के चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रमों की योजनाएं तैयार की जाएंगी और उसी के हिसाब से पार्टी प्रदेश में योजना बद्ध तरीके से काम करेगी।
वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी का कहना है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रमों को तैयार करेगी और आगे की योजनाएं बनाई जाएगी