Chardham Yatra Registration:चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह, सरकार ने की भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू

 

उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयारी उत्साह के साथ तेजी से बढ़ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार चार धाम यात्रा दस दिन पहले शुरू हो रही है। यानी कि इस बार यात्रा के लिए ज्यादा दिन उपलब्ध होंगे। यात्रियों के स्तर पर पंजीकरण के लिए दिखाए जा रहे उत्साह को देखते हुए सरकार ने भीड़ प्रबंधन को भी ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू कर दी है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। उत्तराखण्ड की यात्रा व्यवस्था ने देश दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है और उनका भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री 6 मार्च को उत्तराखण्ड आए थे। ऐसा पहली बार हुआ, जब कि चार धाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। देश को यह तक बतलाया कि पिछले दस वर्षों में चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कितना बड़ा अंतर आ गया है।

 

बीते वर्ष चार धाम यात्रा का शुभारंभ 10 मई को हुआ था। इस बार यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। वर्ष 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकार्ड 56,18,497 यात्री उत्तराखण्ड पहुंचे थे। वर्ष 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद यात्री संख्या के आंकडे़ ने सबको चौंका दिया था। इस वर्ष यात्रा में कुल 48,04,215 यात्री उत्तराखण्ड पहुंचे थे।

 

चार धाम यात्रा में 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री, 02 मई को केदारनाथ धाम और 04 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Odisha:ओडिशा दौरे पर सीएम धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान को दी श्रद्धांजलि

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पूज्य पिताजी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान जी के निधन पर ओडिशा स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने विनम्र […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में