उत्तराखंड में मतदान भले ही संपन्न हो गया हो लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद सरकार की टेंशन दोगुनी हो गई है यह टेंशन न सिर्फ रिजल्ट को लेकर है बल्कि बीजेपी के अंदर बड़ रहे असंतोष को लेकर है। पार्टी के अंदर चल रहे एक के बाद एक मामले उजागर होने पर बीजेपी घिरती हुई नजर आ रही है विधायक और दायित्व धारी मंत्री के बीच उठे विरोध के सुर ने पार्टी को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। उधर कांग्रेस संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का इस तरीके से ऑडियो वायरल होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है और यदी जनप्रतिनिधि इस तरीके की बात करता है तो ये बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात करार करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का आपसी झगड़ा सतह पर आ गया है पैसों की लेनदेन की बात होने से लेकर मुकदमेबाजी तक बात हो रही है। विधायक और दायित्वधारी मंत्री की अतंकर्लह सतह पर आ रहा है। खुद को चरित्रवान कहने वाली बीजेपी पार्टी के नेता अगर एक दूसरे पर आरोप प्रत्योप लगाकर एक दूसरे पर किचड़ उछालने का काम करेंगे तो निश्चित ही भाजपा के लोगों को इन मामलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। चरित्रवान कहने वाली बीजेपी के नेता ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है जब मंत्री बनने के लिए पैसा देने की बात हो रही है तो मंत्रिमंडल में आने के बाद क्या स्थिति होगी ये सवाल खड़े करता है।
Next Post
Cm Chardham Yatra Meeting 10 मई से होगा चारधाम यात्रा का आगाज, सीएम धामी ने ली अधिकारियों की बैठक
Fri Apr 26 , 2024