Chamoli Glacier Collapse माणा गांव के पास गलेशियर टूटने से फंसे कई मजदूर, सीएम धामी ने जताया दुख

चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया जहां 57 मजदूर दब गए जिनमें से 16 का रेस्क्यू किया गया है अन्य मजूदरों की तलाश के लिए bro ndrf और sdrf की टीम का युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

चमोली जनपद में माणा गांव और माणा पास के मध्य हिमस्खल की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी की ओर आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली है। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले 57 मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली है। अभी तक घटना में किसी प्रकार की मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है।

Chamoli Glacier Collapse

सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amit Shah On Chamoli Avlaunch:चमोली एवलांच पर धामी सरकार अलर्ट, अमित शाह ने की सीएम धामी से फोन पर बात

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it चमोली के माणा एवलांच को लेकर धामी सरकार अलर्ट मोड़ पर है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हादसे को लेकर मोर्चा संभाले हुए है और पल पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे है […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में