कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है और कहा है कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा कोर्ट ने यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है। इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि मन सुप्रीम कोर्ट कहा जो फैसला आया है वह स्वागत योग्य फैसला है। देश में सभी को अपना कारोबार करने का अधिकार है लेकिन ऐसे फैसले लेकर भाजपा सरकार देश का सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहती है। गंगा जमुना तहजीब को नष्ट करना चाहते हैं। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने तो सारी हदें पार कर दी हैं संविधान की मर्यादाएं लांघ दी है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने कांग्रेस की बात पर मुहर लगाई है।