Champawat By-Election 2022 : चंपावत में उपचुनाव के लिए दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी है। चंपावत में जहां सीएम धामी मेगा रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके है तो वहीं कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए हाईकमान को प्रत्याशियों के पांच नाम भेजे है। बताया जा रहा है कि पांच कांग्रेस नेता ने चुनाव के लिए दावेदारी की है। बैठक के बाद इन पांचों के नाम हाईकमान को भेजे गए है। अब हाईकमान के फैसले का इंतजार है।
Champawat By-Election 2022 : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई
चम्पावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है। ये बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप चुनाव की रणनीति तैयार की गई। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी एवं लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की मौजूदगी में पांच प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी की। सभी नाम पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए हैं।बैठक के बाद पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे खटीमा के विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश के साथ उप चुनाव लड़ेगी।
Champawat By-Election 2022 : कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता से काम करेंगे। कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पूरे जोश के साथ उप चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि चम्पावत विधानसभा से उप चुनाव लडऩे के लिए पांच नाम सामने आए हैं। इनमें से किसी एक का नाम शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े – बेफिक्र हो कर आइए चारधाम यात्रा पर, नहीं पड़ेगी कोविड टेस्टिंग या सर्टिफिकेट की जरूरत