Chardham Yatra 2022 :चार धाम यात्रा की तिथियां तय होने के साथ अब पर्यटन विभाग भी यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. इसी के मद्देनजर इस बार से भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इसके तहत केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को क्यूआर कोड (qr-code) युक्त रिस्ट बैंड दिए जाएंगे.
Chardham Yatra 2022 :रिस्ट बैंड स्कैन यात्रा में भीड़ का लग सकेगा पता
दोनों धामों के पैदल यात्रा मार्गों के पड़ाव के प्रवेश और निकास द्वार लगे कियोस्क मे यहा रिस्ट बैंड स्कैन होंगे जिससे पता चल सकेगा कि पड़ाव में कितने लोग आए हैं और कितने आगे निकल गए हैं.
जून 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद से चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए भीड़ प्रबंधन और निगरानी तंत्र को सशक्त बनाने पर पर्यटन विभाग जोर दे रहा है हालांकि चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था है लेकिन यह प्रभावी साबित नहीं हो पा रही ऐसे में निगरानी और भीड़ प्रबंधन में दिक्कतें आना जाहिर है.