शिक्षा निदेशालय, ननूरखेड़ा, देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2024 में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कार्यक्रम में 400 से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये हैं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार का एक माह के भीतर 2900 से ज्यादा नियुक्तियां वितरित करने का लक्ष्य है। वहीं सीएम ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि सभी सरकारी रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से जल्द से जल्द भरा जाए।