Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हो रही घोड़े-खच्चरों की मौत पर सांसद मेनका गांधी के संज्ञान लेने के बाद अब उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा भी हरकत में आ गए है। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को अनियमित तरीके से घोड़े-खच्चरों का संचालन करने वाले संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मंत्री बहुगुणा ने यात्रा मार्ग पर अनफिट घोड़े-खच्चरों के संचालन को रोकने की भी बात कही है।
Chardham Yatra 2022 : मंत्री ने लगाई फटकार
केदारनाथ यात्रा में घोड़े—खच्चरों की लगातार मौत की खबरों के बाद आज पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा रूद्रप्रयाग पहुंचे। जहां उन्होंने यात्रा के दौरान हो रही घोड़े—खच्चरों की मौत को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों से बैठक करते हुए कहा कि अबतक 65 घोड़े खच्चरों की मौत हो चुकी है जिसके लिए प्रशासन भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं व घोड़े खच्चर संचालक भी।
मंत्री ने कहा कि जो भी घोड़े खच्चर मालिक उनकी मौत के लिए जिम्मेदार होगा उनपर सीधे fir दर्ज दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में 50% घोड़े खच्चरों को ही भेजा जाएगा ताकि जानवरों को एक दिन का रेस्ट मिल सकें। इसके साथ ही यात्रा पर जाने वाले घोड़े खच्चर की पांच सदस्यीय टीम का गठन करने के भी निर्देश मंत्री ने दिए है जो मेडिकल जांच करेगी।
ये भी पढ़ें : सरकार की गले का फास बना बजट सत्र, गैरसैंण में सेशन और चारधाम यात्रा के बीच सस्पेंस बरकरार