उत्तराखण्ड आने वाले सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन होना चाहिए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि इस नियम को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने इस संबंध में परिवहन विभाग को नियमित रूप से चैंकिंग एव चालान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए, कि प्रत्येक वाहन में डस्टबिन हो। आमजन को व्यापक स्तर पर इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी व वाहन चालकों से भी संवाद और समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के कारण राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखण्ड के निवासियों के साथ ही, हर वर्ष लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भी सामूहिक उत्तरदायित्व है। यह कार्य सामूहिक भागीदारी का है।
Next Post
CM helpline:सीएम ने की सी.एम. हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, ई-अभिलेखागार वेब पोर्टल का शुभारम्भ
Fri Jul 26 , 2024