आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीएम देहरादून हर सोमवार को जनता दरबार लगाकर कारवाई करते हैं। प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता है। जनता दरबार में तमाम की मौजूदगी में सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण किए जाते हैं। सोमवार को डीएम की जनता दरबार में 130 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली कनेक्टिविटी और बसों के संचालन सहित व अन्य घरेलू विवाद से जुड़ी हुई सामने आई हैं। इस दौरान ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया लेकिन कई ऐसी शिकायतें भी मिली जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी मामलों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए आम जनता को राहत दी जाए।
Next Post
Saint On Cricket Match:बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर संतो ने खोला मोर्चा, अग्नि समाधि की दी चेतावनी
Mon Sep 30 , 2024