Chatth Festival Uttarakhand:उत्तराखंड में छठ पर्व को लेकर घाटों में लगा जमावड़ा, व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

उत्तराखंड में छठ घाटों पर शुक्रवार भोर से ही व्रती महिलाओ का जमावड़ा देखने को मिला. छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। पहाड़ से मैदान त श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की।उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। महिलाओं ने छठी मईया की पूजा कर सूर्य देवता की आरती की। चारों ओर छठी मईया और सूर्य देवता के जयकारों की गूंज रही। छठ पूजा के लिए सुबह देवभूमि के घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। छठ व्रतियों ने रात तीन बजे से ही देहरादून के विभिन्न घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिया।व्रतियों ने सूर्य के उगने का इंतजार किया। इसके बाद सुबह सूर्य उदय होते ही अर्घ्य दिया। इस दौरान घाट पर शंख, घंटी बजाकर आरती की गई और एक दूसरे को ठेकुआ का प्रसाद वितरित किया।इसके साथ ही उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने घर पहुंचकर कुलदेवता की पूजा की। इसके बाद प्रसाद खाकर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Radha Raturi Meeting On Games:राष्ट्रीय खेलों को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेल 2024 की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी ) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न वित्तीय एवं सैद्धान्तिक स्वीकृतियां प्रदान की। उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में