गैरसैंण में सशक्त भू-कानून, मूल निवास 1950 , स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग जैसे तमाम मुद्दों को लेकर गैरसैंण में स्वाभिमान रैली निकाली गई.जहां कई संगठनों समेत स्थानीय लोगों ने कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले मसूरी और खटीमा गोली कांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को याद किया.साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए.आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य स्थापना के आज 24 वर्षो बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया.पहाड़ की जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा हो रहा हैं.लेकिन अगर भू कानून बन जायेगा तो यहां की जमीनों पर कोई नजर उठाके नहीं देखेगा।