Child Observation Home Rape Case in Haldwani : हल्द्वानी बाल संरक्षण गृह दुष्कर्म मामले में एक्शन हुआ है मामले में शामिल बाल संरक्षण की अनुसेवक और महिला होमगार्ड को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने निलंबित किया है और साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। बता दें की हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह की किशोरी को बाहर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण करवाने वाले दो महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इस मामले का महिला एवं बाल विकास विभाग ने संज्ञान लेते हुए दो महिला कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रकरण की निष्पक्ष विभाग के जांच के लिए दो सदस्य समिति का गठन किया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है इस पूरे मामले में पुलिस भी जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी