चंपावत जिले के तहसील पूर्णागिरी, टनकपुर में शुक्रवार को किरोड़ा नाले के तेज बहाव में एक मैक्स वाहन बह गया.घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गए.एसडीएम के नेतृत्व में SDRF और पुलिसकर्मियों ने मौके पर राहत बचाव कार्य किया.और वाहन में सवार 9 लोगों में से 7 का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही डीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लापता हुए दोनों लोगों का जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश दिए.वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने दुख व्यक्त किया साथ ही मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की.और घायलों के बेहतर इलाज के लिए डीएम को निर्देश दिए.वहीं डीएम ने घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है.
Next Post
Uttarakhands Trekking Track Develop:उत्तराखंड के प्राचीन ट्रैक होंगे विकसित, सरकार ने ट्रेकिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने पर दिया जोर
Sat Aug 10 , 2024