उत्तराखंड में शराब तस्करी और माफियाओं के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में है। सीएम धामी के सख्त रुक को भांपते हुए पहले ही देहरादून पुलिस के द्वारा देहात एसओजी को भंग किया गया। इसके साथ ही तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई। लेकिन इन सबके बीच अब तक जिम्मेदार आबकारी विभाग पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। जो बताता है कि आबकारी विभाग के मुलाजिमों के हौंसले कितने बुलंद है। ऐसे में अब इस मामले में सीएम धामी के कड़े तेवर दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही आबकारी विभाग में भी बड़ा चाबुक चल सकता है सीएम धामी ने संदेश दिया है कि जब तक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ जाती तब तक कार्यवाही जारी रहेगी। अभी यह शुरुआत है इस आखिरी ना माना जाए आगे भी अभियान चलता रहेगा। जबकि माफियाओं पर जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी ही अभी तक तय नही हो पाई है।वही पुलिस ने पहले ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई कर दी है।
Next Post
Ganesh Joshi Vigilance Demand:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में लटकी जांच की तलवार
Wed Sep 4 , 2024