मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में कहा कि भारी बारिश के बावजूद अल्मोड़ा में विशाल संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता, जनप्रतिनिधिगणों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत से हृदय अभिभूत है। इस असीम प्रेम एवं स्नेह हेतु आप सभी का हृदयतल से आभार।
सीएम ने कहा जन-जन के आशीर्वाद व समर्थन से हमारी सरकार ने इन तीन वर्षों में अनेक युगांतकारी निर्णय लिए जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड की विकास यात्रा को अभूतपूर्व गति मिली। यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड आज तेजी से उभरते हुए अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो रहा है।
सीएम ने इस दौरान बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ कर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया।