CM Dhami Appealed To Pilgrims : चारधाम यात्रा में हो रही श्रद्धालुओं की मौत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों को नसीहत दी है। सीएम धामी का कहना है कि यात्री अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही चारधाम यात्रा पर आएं जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है वे तीर्थयात्री यात्रा पर न आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनका चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन हुआ है केवल वही लोग यात्रा पर आएं।
अब तक हो चुकी हैं 45 तीर्थयात्रियों की मौत
उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान हो रही श्रद्धालुओं की मौत पर अब सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों को नसीहत दी है। सीएम धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे है जिनका हम स्वागत करते है लेकिन उनका निवेदन है कि जिनका स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है वह अभी यात्रा में ना आएं बल्कि स्वास्थ्य ठीक होने पर अवश्य आएं और साथ ही अपने डॉक्टर का सर्टिफिकेट लेकर ही चारधाम यात्रा में पहुंचे। बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 45 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।