उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की पुस्तक खाकी में स्थितप्रज्ञ का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि अनिल कुमार रतूड़ी ने एक लंबे समय तक पुलिस में रहकर उत्कृष्ठ कार्य किए उसी पर आधारित अपने अनुभवों को उन्होंने इस किताब में साझा किया और उन्होंने कहा कि इस किताब से लोगो को पुलिस के प्रति जागरूक होने का अवसर भी मिलेगा। बता दें कि देहरादून के सर्वेचौक पर स्थित IRDT ऑडिटोरियम में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी की खाकी में स्थितप्रज्ञ पुस्तक का विमोचन किया.खाकी में स्थितप्रज्ञ पुस्तक संस्मरण और अनुभव पर आधारित है जिसका प्रकाशन विनसर प्रकाशन की तरफ से किया गया।