हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में सम्मिलित होकर संगठन से जुड़े छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने संगठन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। अधिवेशन के दौरान सीएम ने कहा कि एबीवीपी के सदस्य के रूप में बिताए छात्र जीवन की अनमोल यादें ताजा हो गईं।
सीएम ने कहा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने वाला Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) न केवल विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के महान उद्देश्य के प्रति समर्पित है।
ABVP के विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन बनने का श्रेय अद्वितीय कार्य पद्धति, अनुशासन और छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। ABVP ने हमेशा युवाओं को समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।