CM Dhami in Ahemdabad : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अहमदाबाद में हैं। आज धामी यहां रोडशो करेंगे। पुष्कर सिंह धामी कल शाम अहमदाबाद पंहुंचे। आज सुबह की सैर पर निकले। धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट पर मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान अहमदाबाद में धामी युवाओं से भी मिले और उनसे बातचीत की। धामी ने युवाओं से गुजरात के विकास कार्यों पर चर्चा की। हमने अक्सर देखा है कि धामी जब भी कहीं दौरे पर जाते हैं तो सुबह की सैर पर जरूर निकलते हैं और स्थानीय लोगों और युवाओं से मिलते हैं। अहमदाबाद में भी वे अपने चिर परिचित अंदाज़ में नज़र आये।
Next Post
Mou in Ahemdabad : अहमदाबाद में 50 से ज्यादा समूहों के साथ हुए करार, 20 हज़ार करोड़ से ज्यादा के MOU हुए साइन
Thu Nov 2 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Mou in Ahemdabad : दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले राज्य सरकार 90 हजार करोड़ के MOU साइन कर चुकी है बता दे कि उत्तराखंड में निवेश के लिए अहमदाबाद में पचास […]
