मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के विनयखाल पहुंचे जहां उन्होंने भारी बारिश से आपदा प्रभावित बूढ़ा केदार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सीएम ने विनयखाल के राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिाकारियों को निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हए सीएम धामी ने कहा कि 26-27 तारीख को बहुत बड़ी आपदा आई थी.बहुत नुकसान हुआ है और भूस्खलन की वजह से बहुत सारे घर मलबे में दब गए.यहां पर जनजीवन दोनों ही प्रभावित हुए हैं.पुल, रास्ते, घर, खेतों को नुकसान पहुंचा है.सभी तरह की व्यवस्था सरकार करेगी और जिन लोगों का विस्थापन होना है.उनका जरूरी जगहों पर विस्थापन किया जाएगा
Next Post
Cm Washed Feet Of Kanwariyas सीएम धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर, शिवभक्तों पर की हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
Tue Jul 30 , 2024