रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आयोजित ‘अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन’ में शामिल हुए बड़ी संख्या में । इस दौरान सीएम ने देवतुल्य जनता से केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
सीएम धामी ने कहा की जब केदारनाथ में वर्ष 2013 में आपदा आई तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण ही हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता को जान गँवानी पड़ी। कांग्रेस की सनातनविरोधी सोच और तुष्टिकरण को पोषित करने वाली मानसिकता से केदारनाथ की जनता भली भांति परिचित है, इस उपचुनाव में देवतुल्य जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने का कार्य करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु समर्पित होकर कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं धर्म व संस्कृति की रक्षा हेतु आज केदारनाथ विधानसभा का जन-जन भाजपा को पुनः जिताने हेतु उत्साहित है।