मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के घुत्तू क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया साथ ही आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा। सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के और बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी का कहना है कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है।