Cm Dhami In Ukhimath:सीएम धामी ने स्यालसौड़ में विकास मेले में की शिरकत, 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹47.43 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जाएगा। स्वारी ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटर मार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा। एवं चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिनंदन करते हुए कहा कि विधान सभा केदारनाथ की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का कार्य किया है उसी तरह राज्य सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को अनवरत चलाने का प्रयास कर रही है। चारधाम यात्रा को शीतकाल में भी चलाने के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा की। इससे जहां एक ओर देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटक यहां की अलौकिक प्रकृति का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर यहां के व्यवसायियों के वर्ष भर रोजगार की संभावना को भी बल मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। एक ओर प्रदेश के 8 लाख कृषक किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। औद्यानीकरण को विकसित करने हेतु ₹ 200 करोड़ का विशेष प्रावधान इस बार के बजट में किया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में राज्य में बड़े निवेशकों के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किए गए हैं। जिसका आने वाले समय में स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने पारंपरिक परंपरा, विरासत व विकास के लिए मेलों के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shadab Shams On Bangladesh:बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन, उत्तराखंड वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कड़ा विरोध करने का किया आग्रह

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और दूसरे धर्मों के ऊपर हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर इन दिनों देशभर ने विरोध प्रदर्शन हो रहे है। देहरादून में उत्तराखंड वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में