Khichdi Delivered in Bottle : उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में भोजन दवाइयां ऑक्सीजन के लिए 6 इंच चौड़ा और 57 मीटर लंबा पाइप डाला गया है। पाइप के जरिए टनल के भीतर फंसे मजदूरों तक बोतलों में भरकर खाना पहुंचाया जा रहा है |
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के घटनास्थल से लाइव सपोर्ट पाइप के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाने का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में मजदूरों के लिए बनाई गई खिचड़ी को बोतलों में पैक करके मजदूरों तक भेजा जा रहा है साथ ही इस पाइप के जरिए तीन चार्जर भी मजदूरों के पास भेजे गए है।