मुख्यमंत्री आवास में ऊर्जा विभाग की ओर से लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उरेडा के तहत प्रदेश के राजकीय भवनों पर स्थापित सोलर पावर प्लान्ट और सोलर वॉटर हीटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सौर स्वरोज़गार योजना के 47 लाभार्थियों को परियोजना के आवंटन पत्र प्रदान किए। साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को राज्य अनुदान के चैक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने उरेडा की सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना में आवेदन और अनुदान निर्गत किए जाने के लिए पोर्टल www.uredaonline.uk.gov.in का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सौर-ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की दिशा में सहयोग देकर हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर प्रयास कर रही है।
Next Post
Abvp Foundation Day एबीवीपी ने किया महानगर छात्र सम्मेलन आयोजित, सीएम धामी ने छात्रों को किया सम्मानित
Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हाईस्कूल […]
