Youth Bodies Recovered :यूपी के दो युवकों के शव नौ दिन बाद गंगनहर से बरामद किए गए। बच्चों के शव मोर्चरी में देखकर परिजनों का हाल रो-रोकर बुरा हो गया.
बता दे कि मोहित आहूजा (31) पुत्र राकेश आहूजा, मोहित सचदेवा (31) पुत्र स्व. दवेता अपने साथियों के साथ कार से रुड़की की ओर घूमने आए थे.
Youth Bodies Recovered :संतुलन बिगड़ने पर गंग नहर में डूबे
आठ फरवरी की सुबह करीब पांच बजे के आसपास युवकों का ग्रुप कार में सवार होकर सोलानी पार्क पहुंचा था। वहां का नजारा देखकर युवकों का ग्रुप सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोहित आहूजा और मोहित सचदेवा का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबने लगे थे।