मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में कस्तूरबानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Neeraj Basoya के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सीएम ने जनसभा में बड़ी संख्या में आई सम्मानित जनता से मिले प्रेम, स्नेह व आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।
सीएम ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश भर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की निम्नस्तरीय राजनीति के कारण आज लाखों दिल्लीवासी ‘आयुष्मान भारत योजना’ सहित अन्य कई योजनाओं से वंचित हैं।
सीएम ने कहा आगामी 5 फरवरी को दिल्ली की जनता इस प्रकार की घटिया राजनीति करने वालों को सबक सिखाने जा रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की विकासप्रिय जनता भाजपा को जिता कर दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएगी।