Umesh Kumar Announced : उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने उमेश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया है। उमेश कुमार ने नई क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड जनता पार्टी का ऐलान किया है। उन्होने देहरादून के लार्ड वेंटेश्वर वेडिंग पॉइंट में नई पार्टी की घोषणा की।
Umesh Kumar Announced : बीजेपी-कांग्रेस ने राज्य का कोई विकास नहीं किया- उमेश
Umesh Kumar Announced : इस दौरान उन्होने बीजेपी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस ने राज्य का कोई विकास नहीं किया है। राज्य में ना बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं है और ना बेहतर शिक्षा उन्होने जनता से वादा किया कि वह जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे और जनहित के मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें – सीएम ने लोक गायक नेगी दा और दीवान सिंह बजेली को अकादमी पुरस्कार मिलने पर दी बधाई