मल्लीताल, नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से आगामी निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य, नैनीताल से जीवंती भट्ट एवं भीमताल पालिका क्षेत्र से कमला आर्य को विजयी बनाने की अपील की। बारिश और ठंड के बावजूद जनसभा में अपना आशीष देने के लिए पहुंचे सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का सहृदय आभार!
सीएम ने नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है और निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी। इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का अपव्यय करना है।
देवतुल्य जनता के जोश, उत्साह और समर्थन को देखकर यह साफ है कि आगामी 23 जनवरी को नैनीताल क्षेत्र में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने जा रहा है।