हल्द्वानी शहर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोडशो कर जनता-जनार्दन से मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट जी एवं अन्य पार्षद के पदों पर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं युवाओं से मिले अपार जनसमर्थन हेतु आप सभी का सहृदय आभार!
सीएम ने कहा नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान चहुँओर मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि जन-जन का विश्वास भाजपा के साथ है और हम प्रचंड बहुमत से प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रों में “ट्रिपल इंजन सरकार” बनाने जा रहे हैं।