निकाय चुनाव को लेकर शह और मात का खेल शुरू हो चुका है भाजपा पूरी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनावी रणभूमि में उतरकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन मांग रहे है। ऐसे में सीएम धामी ने आज भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में तीन बड़ी जनसभाएं की। सबसे पहले सीएम ने ज्योतिर्मठ, चमोली में भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से समस्त भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में जिस प्रकार जनता का समर्थन व विशेषकर मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला, उसे देख कर भाजपा उम्मीदवारों की प्रचंड जीत के प्रति आश्वस्त हूँ। इसके बाद सीएम ने
गोपेश्वर, चमोली से भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान स्थानीय लोगों से मिले असीम प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूं।
हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के साथ ही अभूतपूर्व विकास भी कर रही है। अब जनता भी कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा पहचान चुकी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि विधानसभा और लोकसभा की भांति निकाय चुनाव में भी जनता-जनार्दन कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए विकास का कमल खिलाने जा रही है। सीएम ने ज्योर्तिमठ और गोपेश्वर में जनसभा करने के बाद ऋषिकेश में मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से भाजपा प्रत्याशी बीना जोशी जी एवं तपोवन नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम ने कहा देवतुल्य जनता विकास में बाधा बनने वाली कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। परिवारवाद और भ्रष्टाचार को पोषित करने वाली कांग्रेस की हकीकत जनता के सामने है। चुनावी जनसभाओं में बड़ी संख्या में पहुंच रही जनता का अभूतपूर्व उत्साह यह सुनिश्चित कर रहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव में भाजपा विजय का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।