मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Ravinder Singh Negi के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। सीएम ने जनसभा के दौरान प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों व स्थानीय जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह और समर्थन से हृदय अभिभूत है।
सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में दिल्ली की देवतुल्य जनता के साथ केवल छल करने का कार्य किया है। झूठे वादों और जनता को ठगने की दुकान आम आदमी पार्टी को इस बार जनता-जनार्दन अपने मत की शक्ति से मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है। दिल्लीवासियों के उत्साह और समर्थन से स्पष्ट है कि इस बार 5 फरवरी के दिन जनता कमल का बटन दबाने का मन बना चुकी है।