मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डालनवाला, देहरादून में आयोजित रायपुर विधानसभा सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सीएम ने देवतुल्य जनता से देहरादून नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी एवं भाजपा के अन्य पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सीएम ने कहा भाजपा के प्रति जन-जन का अगाध स्नेह यह सुनिश्चित कर रहा है कि राज्य की जनता एक नए कीर्तिमान के साथ निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को विजयश्री प्रदान करने जा रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देहरादून क्षेत्र के बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का अभूतपूर्व समर्थन भाजपा प्रत्याशियों को मिलने जा रहा है।
जनसभा में विशाल संख्या में पहुंची सम्मानित जनता का हृदयतल से आभार !