Cm Dhami Rudrapur Ghoshna:सरकार के 3 साल पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत, ₹40 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित सरकार के सेवा, सुशासन एवं विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर आधारित भव्य बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग ₹40 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिसमें लगभग ₹30 करोड़ की 7 योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹10 करोड़ की 7 योजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नें वेंडिंग जोन में 15 जरूरतमंद रेहडी, ठेली वालों को दुकानों की चाबियां सौंपी। मुख्यमंत्री ने सेवा सुशासन एवं विकास के 3 साल पूर्ण होने पर जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन सेवा रथ प्रत्येक विधानसभा में आगामी 30 मार्च 2025 तक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं की जानकारियां देंगे। मुख्यमंत्री ने बहुद्देशीय शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा दही मथकर मखन निकाला। रूद्रपुर वेंडिंग जोन व हंस स्पोर्टस अकादमी का शुभारम्भ करते हुए, मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बैडमिंटन खेला।

 

मुख्यमंत्री ने ₹494.89 लाख की लागत से गौशाला निर्माण, ₹60.11 लाख की लागत से बिगवाड़ा शमशान घाट में स्व0 शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती स्मृति में चाहरदीवारी, मुख्य द्वार, क्रियाघर जीर्णाेद्धार एवं टाईल्स कार्य, ₹49.72 लाख से नगर निगम क्षेत्रान्तार्गत सब्जी मंडी का जीर्णाेद्धार, ₹39.89 लाख से 5 ग्रीन पार्क सौन्दर्यीकरण, ₹165.09 लाख से 4 हाईटेक शौचालय निर्माण, ₹1801.93 लाख से कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन निर्माण व ₹317.90 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन किच्छा नवीन बस अड्डा के मुख्य द्वारा पर आवागमन व निकासी के लिए पुलिया निर्माण कार्याे का शिलान्यास किया।

 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ₹601.49 लाख से निर्मित वेन्डिंग जोन, ₹171.23 लाख से वेस्ट प्लांट निर्माण कार्य, ₹34.15 लाख की धनराशि से ट्रांजिट कैम्प में स्ट्रीट लाइट, ₹43.87 लाख से एबीसी सेंटर कार्य, ₹171.83 लाख की लागत से एफएसटीपी सेंटर कार्य व नगर निगम रूद्रपुर कार्यालय में कमांड सेंटर एवं स्वच्छता एप व नगर निगम जोनल कार्यालय का लोकार्पण किया।

 

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों तथा आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि हम राज्य आंदोलनकारियों के स्वपनों का उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में पूरे मनोयोग से जुटे हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व जिस विश्वास के साथ राज्य की जनता ने हमें राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस विश्वास पर हमारी सरकार खरी उतर रही है। इन तीन वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी सरकार ने प्रदेश में सेवा, सुशासन और विकास की एक नई गाथा लिखने का प्रयास किया है।

 

उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में एक ओर जहां, शहरों से लेकर सुदूर गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया है, वहीं ’’उड़ान योजना’’ के माध्यम से प्रदेश के लगभग दर्जनभर नगरों के लिए हेली सेवाओं की शुरुआत कर प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को भी मजबूत किया है। इसी प्रकार, हमनें प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं खेल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य किया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के किसानों के उत्थान एवं समृद्धि हेतु भी संकल्पित होकर कार्य कर रही है। आज जहां एक ओर, किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 8 लाख से अधिक किसान भाइयों को आर्थिक संबल मिल रहा है, वहीं किसानों को सभी प्रमुख फसलों पर बढ़ी हुई एमएसपी देकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही, राज्य में दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सगंधित पौधों एवं फूलों की खेती के साथ-साथ मोटे अनाज की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे प्रदेश में किसानों को तीन लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के देना हो, किसानों के लिए नहर से सिंचाई को बिल्कुल मुफ्त करना हो, या फिर फार्म मशीनरी बैंक् योजना के अंतर्गत कृषि उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत की सब्सिडी देनी हो। हम प्रदेश के किसानों को उन्नत एवं समृद्ध बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत हैं।

 

उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में राज्य की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने कहा था कि दशकों से बंगाली समाज के लोग यहां रहकर इसी मिट्टी की सेवा कर रहे हैं, इसलिए ये लोग भी हमारे अन्य नागरिकों की तरह ही हैं, इनके साथ भेदभाव बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। हमने फैसला लिया कि इनके जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हैं, शब्द नहीं लिखा जाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नजूल भूमि पर बड़ी संख्या में बसे हुए बंगाली समाज के परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया, ताकि वो बेफिक्र होकर अपना पक्का मकान बना सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन के साथ-साथ जी-20 की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैठकों के आयोजन तथा 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन कर हमने ये साबित किया है कि उत्तराखण्ड अब किसी से कम नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत और राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का वो ऐतिहासिक कार्य भी किया है, जिसे पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते नहीं किया। यदि हम ऊधम सिंह नगर जनपद की बात करें तो, जहां एक ओर रूद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, वहीं किच्छा में ₹351 करोड़ की लागत से 100 एकड़ भूमि पर एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही, हल्द्वानी से कई शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरु करने के साथ-साथ हम पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बना रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ₹170 करोड़ की लागत से गदरपुर बाईपास और ₹95 करोड़ की लागत से खटीमा बाईपास का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही ₹1152 करोड़ की लागत से रूद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा जहां एक ओर खटीमा और किच्छा में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं करोड़ों रूपए की लागत से जनपद के रूद्रपुर और चकरपुर में खेल स्टेडियम, बहुउद्देश्यीय हॉल, साइकिलिंग ट्रैक और एथलेटिक्स ट्रैक आदि भी बनाए गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि आज जहां एक ओर सितारगंज में मछली पालकों के लिए एक्वा पार्क बनाया जा रहा है, वहीं खुरपिया में एक स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित करने की प्रक्रिया भी गतिमान है। इस औद्योगिक नगर के स्थापित होने से न केवल ऊधम सिंह नगर बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में गोविंद घाट से हेमकुंट साहिब तक 12.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण लगभग ₹27 सौ करोड़ की लागत से कराये जाने को मंजूरी मिल चुकी है। हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गोविन्द घाट से हेमकुंट साहिब तक बनने वाले रोपवे को विकास के 9 रत्नों में शामिल किया है। इस रोपवे के निर्माण के बाद हेमकुंट साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि 19 किमी की पैदल चढ़ाई रोपवे से महज 45 मिनट में पूरी हो सकेगी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meetings to discuss various issues : शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह जी से की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखण्ड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा चिन्यालीसौड के पदाधिधिकारियों ने की मुलाकात

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी जी से शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को उत्तराखण्ड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा चिन्यालीसौड के पदाधिधिकारियों की भेंट व वार्ता हुई। जिसमें सी.आर.सी.समन्वयकों व शिक्षकों के प्रपत्र व अन्य डाक […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में