सोमवती अमावस्या के अवसर पर आज हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न स्नान घाटों पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाई। स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सोमवती अमावश्या के चलते कल शाम से ही हरिद्वार के होटल, धर्मशालाएं और आश्रम यात्रियों से खचाखच भर गए थे। आज तड़के से ही लोगों ने स्नान के लिए गंगा घाटों का रूख किया। दोपहर तक सभी जगह गंगा घाट आस्थावानों से खचाखच भरे रहे। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। साथ ही इस अवसर पर पितरों के निमित पूजा और दान आदि भी किया जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि गंगा स्नान करके उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हो रही है।