Cm Dhami Tribute To Kedarnath Devotee केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम जहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
यात्रियों को दे बेहतर सुविधा
2013 में आई भीषण केदारनाथ आपदा को आज 10 साल भले ही पूरे हो चुके हो लेकिन अभी भी उत्तराखंड के लोगों के जहन में वो तबाही के जख्म मौजूद है। आज भी लोग जब उस भीषण त्रासदी को याद करते है तो रूह कांप उठती है। हजारों लाशों के ढेरों की तस्वीरें याद आती है। अपने को अपनों से बिछड़ना आंखों के सामने मौतों का तांडव होना इस डर से लोग यहां के लोग कभी नहीं भूल सकते है। लेकिन इन 10 सालों में केदार पूरी करो भव्य होने के साथ ही पूरी तरह बदल चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ की 10वीं बरसी पर धाम पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने बद्री केदार मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए तीर्थ यात्रियों को अच्छी सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। सिम धानी का कहना है कि बाबा केदारनाथ के दर्शन करने में किसी भी तीर्थ यात्रियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।