बीते दिन क्रिकेट की पीच पर शानदार बैटिंग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजयुमो-11 को परास्त कर टीम मुख्यमंत्री इलेवन को विजई कराया था लेकिन इस बीच सीएम अपना हाथ फ्रैक्चर करवा बैठे। दअरसल कल अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पर सीएम 11 और बीजेपी युवा मोर्चा 11 के बीच क्रिकेट मैच खेलने के दौरान सीएम धामी चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके हाथ में स्वेल्लिंग आगई थी। तो वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चोट को दिखाने दून अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी उंगली में फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर कर दिया।
मैच के दौरान चोटिल हुए थे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन मैच विनिंग नाबाद 14 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान सीएम इलेवन ने तेजस्वी सूर्या की टीम को 4 रन से हराकर मैच अपने नाम किया था। लेकिन क्रिकेट खेलते समय सीएम धामी पिच पर गिर गए और उनकी उंगली में चोट लग गई थी। वहीं हाथ में सूजन आने के बाद सीएम धामी आज अचानक दून अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने सीएम के फोर फिंगर के बेस पर हेयरलाइन फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर किया है।
सीएम धामी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह-सुबह अचानक दून अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने अस्पताल में कई मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए।