राज्य सरकार की और से एक बार फिर प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हाईकोर्ट में जल्द निकाय चुनाव कराने का आश्वासन देने के बाद भी राज्य सरकार ने एक बार फिर तीन महीने के लिए नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से साफ है कि वह निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती क्योंकि सरकार ने पिछले सात वर्षों में विकास के कोई कार्य नहीं किये हैं। बता दें कि प्रदेश के सौ नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर 2023 को खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद धामी सरकार ने जून 2024 में तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया था। प्रशासकों का यह कार्यकाल सितंबर माह में पूरा हो रहा था. इसको देखते हुए सरकार ने अगस्त माह में एक बार फिर तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है।