जनता की सुविधा और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए धामी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कैंप कार्यालय देहरादून में एक अभिनव पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री जन सुविधा पटल की स्थापना की गई है। यह केंद्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले नागरिकों की समस्याओं के समाधान में न केवल सहायक सिद्ध हो रहा है, बल्कि शासन और जनता के बीच सेतु की भूमिका भी निभा रहा है।