Cm Roadshow In Tehri मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धुआंधार प्रचार जारी है ऐसे में सीएम धामी ने देहरादून के सहिया में टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी संख्या में जनसैलाब नजर आया लोगों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया और उन्होंने टिहरी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के लम्बगांव में टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी संख्या में जनसैलाब नजर आया। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद सीएम ने टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत तय है माला राज्य लक्ष्मी शाह को जीत दिलाकर केंद सरकार को मजबूत बनाएं।