Congress Delegation Met : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की। इस दौरान पीसीसी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस प्रकार से पोस्टल बैलेट में फर्जी मतदान का वीडियो सामने आया है। वह निर्वाचन प्रणाली की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल करता है। गोदियाल ने कहा कि कैसे एक ही व्यक्ति सभी पोस्टल बैलेट पर मतदान कर सकता है।
Congress Delegation Met : सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी दी
गोदियाल ने इस सम्बंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सेना को दिए जाने वाले पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि वायरल वीडियो के सम्बंध में पिथौरागढ़ के सम्बंधित RO ने सेना के अधिकारियों से इस सम्बंध में जवाब मांगा। जिस पर उन्होंने अपनी सेंटर का वीडियो नहीं बताया है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी, चंपावत हादसा में दिए जांच के आदेश