Congress On Agniveer अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के कड़े तेवर, बीजेपी पर लगाया आरोप

अग्निपथ योजना के शुरू होने से अब तक लगातार कांग्रेस इसका विरोध कर रही है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना बीजेपी युवाओं के लिए चला तो रही है लेकिन 4 साल के बाद वही युवा क्या करेंगे और 4 साल के बाद उनका क्या भविष्य है सूर्यकांत धस्माना ने कहा की इससे बीजेपी युवाओं के साथ छलावा करने का काम कर रही है एक तरफ बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में अपनी पीठ थपथपाती है वही आर्मी में जाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को सिर्फ और सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती करने के बाद बेरोजगार कर दिया जाएगा। उन्होंने उनका कहना है कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले काम अग्निपथ योजना को वह पूर्ण रूप से रद्द करेगी। वही कल पीएम मोदी ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल मैदान में जनसभा को संबोधित करने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने उनके दौरे से पहले कुछ सवाल उठाए हैं। सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि कल उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के सामने इन सभी सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने सिल्कयारा टनल, अंकिता भंडारी हत्याकांड,भर्ती घोटालों, बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किए हैं।

 

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Postel Ballet Election घर घर जाकर हो रहे पोस्टल बैलेट से मतदान, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Wed Apr 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राज्य के सभी जनपदों में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से पहले चरण के मतदान की कार्यवाही आज […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में