राज्यपाल के अभिभाषण के साथ जहां उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है तो वहीं विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा। देहरादून में विधानसभा सत्र का आगाज होते ही विपक्षीय दलों द्वारा विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया गए। जिसमें मूल निवास व भू कानून और रोजगार महिला सुरक्षा यूसीसी समेत कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए कूच किया तो उन्हें बीच में ही पुलिस रोक लिया गया। विपक्ष ने सत्र की कम अवधि को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। तो वहीं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है। इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है। हमारा युवा प्रदेश आप सभी के सहयोग से समृद्ध उत्तराखण्ड एवं सशक्त खण्ड की ओर तेजी से अग्रसर है। देवभूमि उत्तराखण्ड ने कई क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। इन उपलब्धियों के प्रतिफल हमारा प्रदेश सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है और प्रदेश की केत युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से हमारा प्रदेश सर्वश्रेष्ठों की श्रेणी की ओर अग्रसर है।
Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it यूसीसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता तभी हो सकती है जब पूरे देश के लोग इसमें सम्मिलित हो। यूसीसी के भाग तीन […]