निकाय चुनाव के घोषणा के बाद 27 दिसंबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है नॉमिनेशन के लिए उम्मीदवार अपनी कागजी तैयारी में जुट गए हैं। इसी के साथ ही NOC जारी करने को लेकर के गड़बड़ झाला भी सामने आया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इसको लेकर के नगर निगम पहुंचे उन्होंने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर किसी को लोकतंत्र में हराना है तो चुनाव लड़कर हराए न की किसी को चुनाव लड़ने से ही रोक दें। Noc जारी करने को लेकर के कांग्रेस के एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड डालनवाला के पूर्व पार्षद आनंद त्यागी ने आरोप लगाया कि उन पर कोई भी बकाया नहीं है फिर भी उन्हें एनओसी जारी नहीं किया जा रहा है। उनका यहां तक कहना है की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने तय राशि भी जमा कर दी तब भी उन्हें NOC प्रदान नहीं किया जा रहा है। वही एक दूसरे कांग्रेस के चंदर रोड वार्ड नंबर 47 एमडीडीए कॉलोनी से पार्षद प्रत्याशी अजय त्यागी ने भी इसी तरह का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव में उन्हें NOC नहीं दिया जा रहा है। वही इन आरोपों पर नगर निगम चुनाव सह प्रभारी विनोद लाल शाह ने कहा कि नियमानुसार NOC जारी किया जा रहा है।
Next Post
Bjp Nikay Chunav Candidate:बीजेपी ने जारी की नगर निगम प्रत्याशियों की लिस्ट, देहरादून में सौरभ थपलियाल को मिला टिकट
Sun Dec 29 , 2024