उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसमें ज़मीन खुर्द बुर्द से लेकर कोविड समय में समानों का ढुलान करने वाले लोगों के बिल पास न होना है मीडिया से बात करते हुए करण माहरा ने कहा कि कोविड समय में जिन लोगों ने सरकार की एजेंसियों के लिए ढुलान का काम किया उनके बिल पास नहीं हुए है सरकार ने कई ऐसी जगहों को खुर्द बुर्द करने का काम किया जिससे राज्य के राजस्व को खासा नुकसान हुआ है उन्होंने साथ ही भू कानून को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला।वहीं दूसरी ओर करन माहरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जितने भी मुनाफे की कंपनी है उनको बेचने का काम कर रही है आई एम पी सी एल सरकार की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो दवाइयां बनाती है उसे भी केंद्र सरकार बेचने का काम कर रही है और अपने चहते लोगों को इस प्रकार की कंपनियों को बेचा जा रहा है।