कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रेसकॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार एक तरफ तो महिला सशक्तीकरण की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को बेरोजगार किया जा रहा है.उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित लगभग 10 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा वर्ष 2013 से राज्य के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण कराने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना से प्रदेशभर के लगभग 9 लाख लोग लाभान्वित हो रहे है इसके साथ ही टेक होम राशन योजना से 2 लाख महिलायें जुडी हुई हैं। लेकिन अब महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों से टेक होम राशन का कार्य छीनकर बड़े ठेकेदारों को देने की तैयारी की जा रही है। जिसके विरोध में महिला कांग्रेस प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगी उन्होंने बताया की कि सरकार के इस फैसले को लेकर 25 सितंबर को सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा । उनका कहना है कि जब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पहले से राशन का वितरण कर रही थी तो आखिर सरकार ने उनसे राशन की वितरण के काम को क्यों छीना और जब महिलाओं से काम छीना जा रहा है तो महिला सशक्तिकरण की बात क्यों हो रही है।
Next Post
Congress On Corruption:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का बड़ा बयान, बीजेपी के खून में भ्रष्टाचार
Tue Sep 24 , 2024