Congress Recation : उत्तराखंडhttp://उत्तराखंड में अतिवृष्टि से मैदानी जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो वही पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और सड़के बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Congress Recation : नरेश बंसल के बयान पर करण महाराज की तीखी प्रक्रिया
आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आपदा प्रभावितों की मदद करने का आह्वान किया है। इधर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरे नुकसान को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है 4 वर्षों से बरसात के दिनों में बाढ़ और आपदाएं आते रहती है आपदाओं के साथ संघर्ष करके जीना प्रदेशवासियों की जीवटता और स्वभाव में है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Congress Recation : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नरेश बंसल से उनके इस बयान पर माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए यह कह रही है कि उत्तराखंड के लोग आपदा के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि नरेश बंसल को अपनी सांसद निधि से कुछ धनराशि उत्तराखंड में आई आपदा में खर्च करनी चाहिए थी ताकि आपदा प्रभावितों को कुछ राहत मिल सके लेकिन वह कह रहे हैं कि आपदा में जीना यहां के लोगों की जीवटता में शामिल है जो सरासर उत्तराखंड के जनमानस का अपमान है